मास्टर जी
लेखक परिचय डॉ ० मृत्युंजय कोईरी कृतियाँ : मेंड़ ( कहानी - संग्रह ) राजेश की बैल गाड़ी ( कहानी संग्रह ) किसानी कविताएँ ( सम्पादित ) उदय प्रकाश की कहानियों का समाजशास्त्रीय अध्ययन ( आलोचना ) सम्पर्क सूत्र : 07903208238 07870757972 ई - मेल : mritunjay 03021992@gmail.com मास्टर जी अरविन्द दास हाईस्कूल शिक्षक हैं। जिनकी पोस्टिंग एक छोटा - सा शहर में हुई है । वहाँ के लोगों को अपना परिचय देते हैं । फिर सब अरविन्द दास को मास्टरजी - मास्टरजी कहकर पुकारने लगते हैं । इस हाईस्कूल में पूर्व से केवल दो ही शिक्षक हैं । एक हेडमास्टर , जो सामाजिक विज्ञान पढ़ाते और दूसरा हिन्दी । बच्चों के भविष्य का निर्माण करने वाले नये शिक्षक के आगमन से आदमी बहुत ज्यादा खुश हुए । शंकर नामक एक आदमी ने मास्टरजी को योगदान कराने हाईस्कूल ले गया। फिर मास्टर जी को स्कूल से आधे किलोमीटर दूर 10/10 का एक कमरा किराया पर उपलब्ध करा दिया । मास्टरजी 10/10 के कमरा में रहने लगे । जिसमें एक बेड , दरवाजा के अंदर तरफ एक हेंगर , किचन का सामान , बेड ...